रांची। झारखंड के राजनीति का पारा हाई है। इस बीच एक बड़ी खबर ये है कि झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन आज रात में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से चेन्नई के लिए रवाना होंगे। मिली जानकारी के अनुसार राज्यपाल तमिलनाडू जाएंगे व 8 जनवरी को रांची वापसी होगी। राज्यपाल के अचानक बाहर जाने से झारखंड में सियासी भूचाल सी स्थिति आ गई है। वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी की ओर से भेजे गए 7वें समन के बाद झारखंड का पारा हाई हो गया है। इस बीच मुख्यमंत्री की तरफ से ईडी को चिट्ठी भेज दी गई है। सियासी हलचल के बीच सीएम हेमंत सोरेन ने अपने पिता व सांसद शिबू सोरेने से उनके आवास में मिले। इन दोनों नेताओं के बीच लगभग 20 मिनट तक बातचीत हुई । वहीं, 3 जनवरी को मुख्यमंत्री आवास में गठबंधन दलों के विधायकगण की बैठक आहूत की गई है। संभवत: इसमें नए नेता का चयन कर लिया जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीएम हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री पद से इस्तिफा देने से पहले अपनी पत्नी के नाम पर मुहर लगाना चाहेंगे। इसी बैठक में हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के नाम पर बैठक में फाइनल करने का हर जुगत लगा लिया जाएगा।
add a comment