+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, January 14, 2025
EducationSocial

अच्छी शिक्षा के लिए झारखंड की बेटियों को मिलेगी 40 हजार रुपए की सहायता राशि

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने समाहरणालय परिसर से सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्वेता भारती एवं विभिन्न प्रखंड के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला सुपरवाइजर एवं अन्य उपस्थित थे। जिला प्रशासन (समाज कल्याण शाखा) द्वारा रवाना किए गए जागरूकता रथ के माध्यम से जिले के सभी प्रखंडों में बाल विवाह, दहेज प्रथा को समाप्त करने और किशोरियों/बालिकाओं के उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के प्रति लोगों को जागरुक किया जाएगा।

किशोरियों को योजनाओं से जोड़कर लाभ प्रदान करना लक्ष्य : उपायुक्त

इस दौरान डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है। जिसके तहत कक्षा आठवीं, नौवीं, दसवीं, ग्यारहवीं एवं बारहवीं में पढ़ने वाली किशोरियों एवं 18 से 19 वर्ष की किशोरियों को योजना के तहत लाभ प्रदान किया जाता है। उन्होंने कहा कि जिला में प्राप्त आवेदनों का निष्पादन कर किशोरियों को लाभ प्रदान किया जा रहा है। शेष बचे किशोरियों को लाभान्वित करने हेतु विद्यालय स्तर पर आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं, जिले में 55 हजार से अधिक शत किशोरियों को योजनाओं से जोड़कर लाभ प्रदान करना लक्ष्य है। वहीं 18 से 19 वर्ष की ऐसी किशोरियां जो स्कूल से ड्रॉपआउट हो चुकी है को चिन्हित कर आवेदन लिए जा रहे हैं ताकि शत प्रतिशत योग्य किशोरियों को योजना के तहत लाभ प्रदान किया जा सके।

उपायुक्त ने कहा कि जागरूकता उद्देश्य से जिला के सभी प्रखंड के लिए जागरूकता रथ रवाना किया गया है, जो प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में भ्रमण कर योजना के तहत मिलने वाले लाभ, योजना की पात्रता एवं आवेदन करने की प्रक्रिया इत्यादि के संबंध में जानकारी साझा कर लोगों को जागरूक करेगाा, ताकि योजना के शत प्रतिशत योग्य किशोरियों को लाभ प्रदान किया जा सके। उपायुक्त ने कहा योजना का लाभ लेने हेतु संबंधित आंगनबाड़ी सेविका के माध्यम से बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कार्यालय में आवश्यक प्रमाण-पत्रों/अभिलेखों के साथ विहित प्रपत्र में आवेदन पत्र समर्पित किया जा सकता है। उन्होंने सभी सरकारी स्कूल की बच्चियों से योजना के तहत आवेदन देने की अपील की गई।साथ ही उन्होंने अभिभावकों से कहा कि योजना के लाभ के लिए बच्चों को प्रोत्साहित करें और आवश्यक दस्तावेज के साथ ससमय आवेदन विद्यालय में जमा कराएं।

शिक्षा के लिए झारखंड की बेटियों को मिलेगी सहायता राशि

  • सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना अंतर्गत अच्छी शिक्षा के लिए झारखंड की बेटियों को 40000 रुपए की सहायता राशि मिलेगी। योजना के तहत कक्षा 8वीं में 2500, कक्षा 9वीं में 2500, 10वीं में 5000, कक्षा 11वीं में 5000, कक्षा 12वीं में 5000, 18 से 19 वर्ष की किशोरी को एक मुश्त 20000 बीस हजार रुपए की अनुदान राशि दी जाएगी।

आवेदन की प्रक्रिया निम्न प्रकार है

  • किशोरी अपने पोषक क्षेत्र के संबंधित आंगनबाड़ी सेविका के माध्यम से बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कार्यालय में आवश्यक प्रमाण-पत्रों/अभिलेखों के साथ विहित प्रपत्र में आवेदन पत्र समर्पित करेंगी। प्रमाण-पत्रों/अभिलेखों की स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करना होगा।

Leave a Response