झारखंड वीमेंस एशियन चैंपियनशिप : चीन से भी हार गई मलेशिया की टीम | टॉप स्कोरर झोंग जियाकी का हैट्रिक

पहले मैच में कोरिया ने थाईलैंड को 3-0 से आसानी से हराया

आज रात 8.30 बजे जापान व भारत का मुकाबला
रांची। झारखंड वीमेंस एशियन चैंपियनशिप के दूसरे मैच में चीन ने मलेशिया को एकतरफा मुकाबले में 4-0 से हराया। चीन की टीम ने अपने चौथे मैच में दूसरी जीत दर्ज की। वहीं, मलेशिया की टीम 4 मैच खेलकर एक भी मैच में जीत दर्ज नहीं सकी। टीम ने एक मैच ड्रा व 3 में हार का सामना किया। 16वें मिनट में टूर्नामेंट की टॉप स्कोरर झोंग जियाकी ने पेन्ल्टी कॉर्नर से गोल कर टीम का खाता खोल दिया। दूसरा गोल जो मियोरोंग ने 22वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर से किया। वहीं, झोंग जियाकी ने 30वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर से एक आैर गोल दागकर टीम को 3-0 से आगे कर दिया। 51वें मिनट में झोंग जियाकी ने एक और शानदार गोलकर अपना हैट्रिक पूरा किया। साथ ही टीम की बढ़त 4-0 कर दी।
थाईलैंड टीम की लगातार चौथी हार
इससे पहले आज खेले गए पहले मुकाबले में कोरिया ने आसानी से थाईलैंड को 3-0 से पराजित किया। ये गोल खेले के 24वें मिनट में ली यूजीन ने फिल्ड गोलकर कर किया। दूसरा गोल जंग चे यंग ने 30वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर से किया। वहीं, आखिरी गोल खेल के 32वें मिनट में पार्क सूएंगे ने दागा। यह थाईलैंड टीम की लगातार चौथी हार है। वहीं, कोरिया की टीम ने अपनी दूसरी जीत दर्ज की।
आखिरी मुकाबला होगा बेहद रोमांचक
तीसरा मुकाबला मेजबान भारत व जापान के बीच रात 8.30 बजे से खेला जाएगा। मरांग गोमके एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ियों कड़ी चुनौती मिलेगी। क्योंकि अभी तक खेले गए तीन मैच में जापान की टीम पर कोई गोल नहीं कर सका है। 3 मैच में टीम ने 11 गोल भी दागे। लेकिन भारतीय टीम के भी खिलाड़ियों के हौसले बुलंद है। अपने तीनों ही मैचों में शानदार जीत दर्ज कर सबका दिल जीत लिया है। भारत ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 14 गोल किए हैं, वहीं 2 गोल खा भी चुके हैं। झारखंड की खिलाड़ी संगीता कुमारी से टीम इंडिया को काफी उम्मीद है। संगीता ने टूर्नामेंट का पहला हैट्रिक भी अपने नाम किया था। डिफेंडिंग चैंपियन जापान के भी खिलाड़ी पूरे लय में है, ऐसे में जब दोनों टीमों का मुकाबला शुरू होगा तो दर्शकों को एक अच्छा मैच देखने का मौका मिलेगा।