+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, January 14, 2025
NewsPolitics

झारखंड मॉनसून सत्र काउंड-2: आज होगी सर्वदलीय बैठक | सीएम भी होंगे शामिल | बीजेपी का क्लियर नहीं

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र सदन में सुचारू रूप से चलने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने बुधवार को सर्वदलीय बैठक बुलायी है। इस बैठक में कई माननीय शामिल होंगे। बैठक में शामिल होने के लिए सभी दलों को आमंत्रित किया गया है। लेकिन भाजपा अब तक इस सर्वदलीय बैठक से दूरी बना कर रखा हुआ है। आज की बैठक के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों अलग-अलग बैठक करेंगे। इसके बाद 28 जुलाई से चार अगस्त तक सदन चलेगा। विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो की अध्यक्षता में होने वाली बैठक के लिए कई दलों को निमंत्रण भेजा गया है। बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम, बीजेपी के सचेतक बिरंची नारायण, आजसू, भाकपा माले, एनसीपी और निर्दलीय विधायक समेत अन्य दलों के नेता को बुलाया गया है। हालांकि बीजेपी अब तक इस सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं हुआ है। सत्र को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष तैयारियों में जुट गया है। मॉनसून सत्र को लेकर 27 जुलाई को पक्ष और विपक्ष की अलग-अलग बैठक होगी। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में सत्ता पक्ष की बैठक होगी। जबकि बीजेपी विधायक दल की बैठक बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में होगी।
मानसून सत्र कार्यक्रम
28 जुलाई:
 विधानसभा के सत्र में नहीं रहने की अवधि में राज्यपाल द्वारा प्रख्यापित अध्यादेशों की प्रामाणिक कृतियों का सभा पटल पर रखा जाना. शोक प्रकाश
29 और 30 जुलाई- अवकाश
31 जुलाई- प्रश्न काल, वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी का उपस्थापन
01 अगस्त- प्रश्नकाल, वित्तीय वर्ष 2023 -24 के प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी पर सामान्य वाद-विवाद, मतदान, तत्संबंधी विनियोग विधेयक का उपस्थापन एवं पारण
02 अगस्त- प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय कार्य
03 अगस्त- प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय कार्य
04 अगस्त- प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय कार्य, गैर सरकारी संकल्प

Leave a Response