

रांची. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 19 दिसंबर को होने वाले इंडिया गठबंधन के बैठक में शामिल नहीं होंगे. उनके बदले उनका कोई प्रतिनिधि दिल्ली जाएगा. जानकारी के अनुसार झामूमो के तरफ से किसी प्रतिनिधि को बैठक में हिस्सा लेने के लिए भेजा जाएगा. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि दिल्ली इंडिया की बैठक में झामूमो के तरफ कौन जाएगा. 19 दिसंबर को सीएम हेमंत सोरेन का गुमला में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम तय है. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुमला में पहले से ही कार्यक्रम तय है. वहां पर बड़े स्तर पर तैयारी हुई है, ऐसे में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली में होने वाले बैठक में शरीक नहीं हो पाएंगे.
add a comment