
नेशनल पॉलिटिकल ब्रेकिंग न्यूज
12 बजे बैठक शुरू होगी
रांची। 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा से मुकाबला करने की रणनीति बनाने के लिए देशभर के विपक्षी दलों की बैठक 12 बजे से पटना में शुरू होगी। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी पटना पहुंच गए हैं। वे रांची से चार्टन प्लेन से रवाना होकर 11.30 बजे पहुंचे। बाकि नेता बैठक में शामिल होने के लिए पटना पहुंच गए हैं। पहले ये मीटिंग 11 बजे से होनी थी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के संबोधन के साथ बैठक शुरू हो जाएगी। नीतिश भाजपा को रोकने का एंजेडा का एलान करेंगे।
ये राष्ट्रीय नेता पहुंच गए पटना
कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, पंजाब के सीएम भगवंत मान, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, बिहार के सीएम नीतिश कुमार, राजद के तेजस्वी यादव कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे, सीताराम येचूरी, पीडीपी प्रमुख महबूब मुफ्ती, डी राजा, आप के नेता संजय सिंह, दीपांकर भट्टाचार्य, अखिलेश यादव , उमर अबदुल्लाह, आदि नेता पहुंच गए हैं।
News Box Bharat latest news