+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, March 18, 2025
News

झारखंड विधानसभा घेराव : प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेडिंग तोड़ी ! जवानों ने बरसाई लाठी ! कई लोग हुए घायल

Share the post

वाटर कैनन और आंसू गैस का उपयोग किया गया

रांची! झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आख़री दिन विधानसभा से कुछ दूरी पर अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे विभिन्न संगठनों ने भी हंगामा शुरू कर दिया. वे पुलिस का घेरा तोड़कर विधानसभा का घेराव करने के लिए आगे बढ़ गए, जिन्हें रोकेन के लिए वहां पर बड़ी संख्या में तैनात सुरक्षाबल के जवानों ने उनको खदेड़ते हुए उनपर लाठियां भांजी. पंचायत सचिवालय स्वंयसेवक संघ के सदस्य विधानसभा का घेराव करने के लिए पुलिस का घेरा तोड़कर आगे बढ़ रहे थे, इसपर सुरक्षा बल के जवानों ने दूसरे बैरिकेडिंग के पास उन्हें रो दिया. इसपर वे दूसरे बैरिकेडिंग को भी तोड़कर आगे बढ़ने लगे. इसपर जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबल के जवानों ने संघ के सदस्यों पर लाठियां बरसाते हुए उन्हें रोकने की कोशिश की. इस बीच सुरक्षा बल के जवानों और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की और नोंक-झोंक हुई. लाठीचार्ज में कई लोग घायल हो गए. उग्र भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को वाटर कैनन और आंसू गैस का उपयोग करना पड़ा.

Leave a Response