मुंबई के रोमारियो को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया
रांची। IPL 2024 के 20वें मैच में मुंबई ने जीत का मजा चख लिया। अपने होम ग्राउंड में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 29 रन से हराया। वानखेड़े स्टेडियम में रविवार को पहले मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5/234 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली 20 ओवर में 8 विकेट पर 205 रन ही बना सकी। मुंबई के इस जीत के हीरो रोमारियो शेफर्ड रहे, जिन्होंने 10 गेंदों का सामना कर 3 चौका व 4 छक्का के सहरे नाबाद 39 रनों की पारी खेली। रोमारियो को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। रोमारियो ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए एनरिक नॉर्त्या की सभी 6 बॉल पर बाउंड्री जमाई। इनमें 4 छक्के और 2 चौके शामिल रहे। टिम डेविड ने 21 बॉल पर नाबाद 45 रन बनाए। रोहित शर्मा ने 49 और ईशान किशन ने 42 रनों का योगदान दिया। कप्तान हार्दिक पंड्या ने 33 बॉल पर 39 रन बनाए। अक्षर पटेल ने दो विकेट लिए। दिल्ली की ओर से ट्रिस्टन स्टब ने नाबाद 71 व पृथ्वी शॉ का 66 रन टीम को जीत नहीं दिला सका। गेराल्ड ने 4 जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट हासिल किए।
यश ठाकुर का ‘पंजा’ ने गुजरात को हराया
21वां मुकाबला लखनऊ सुपरजायंट्स व गुजरात टाइटंस के बीच लखनऊ में खेला गया। लखनऊ ने गुजरात को 33 रनों से हराकर मौजूदा सीजन में लगातार तीसरी जीत हासिल की है। टीम के जीत के हीरो गेंदबाज यश ठाकुर रहे, जिन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 30 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। लखनऊ ने पहले खेलते हुए 5 विकेट खोकर 160 रनों का मामूली सा स्कोर खड़ा किया। लेकिन इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की पूरी टीम 18.5 ओवर में 130 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। यश के अलाव क्रुणाल पंड्या को तीन विकेट मिले। यश को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
अबतक चौका व छक्का लगा
6 : 374
4 : 598
सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज
युजवेंद्र चहल (RAJASTHAN) : 8
मुस्ताफिजुर रहमान (CSK) : 7 विकेट
गेराल्ड कोएटजी (MUMBAI) : 7 विकेट
टॉप रन स्कोरर
विराट कोहली (BANGLORE) : 316
साई सुदर्शन (GUJRAT) : 191
संजू सैमसन (RAJASTHAN) : 178