+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, February 14, 2025
Latest Hindi NewsNewsSocial

सऊदी अरब में नहीं दिखा चांद | 10 अप्रैल को मनाई जाएगी ईद | भारत में कब हो सकती है ईद

international news | international news latest news | international news latest hindi news | international news news box bharat
Share the post

रांची। ईद उल-फित्र के चांद का बेसब्री से इंतजार मुसलमानों का रहता है। सउदी अरब में इसको लेकर आज यानी सोमवार को चांद देखने को लेकर शाम से ही इंतजाम किया गया था। बड़े बड़े टेलिस्कोप से चांद देखने की कोशिश की गई। लेकिन पूरे गल्फ में कहीं भी ईद उल-फित्र का चांद नजर नहीं आया। इस बीच सोशल मीडिया X पर हरमेन नाम के एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया गया कि सऊदी अरब में ईद का चांद नहीं दिखा है। इस हिसाब से सऊदी अरब में ईद उल-फित्र बुधवार यानी 10 अप्रैल 2024 को मनाई जाएगी। अब भारत में भी चांद देखने को लेकर बेसब्री से हर कोई इंतजार करेगा। सउदी में बुधवार को ईद होने के हिसाब से भारत में गुरुवार यानी 11 अप्रैल 2024 को ईद उल-फित्र हो सकती है।

ईद उल फित्र का चांद देखने की अपील 

वहीं, इमारते शरीया व एदार ए शरीया ने भी झारखंड में चांद देखने की अपील लोगों से की है। एदार ए शरीया के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने कहा है कि 9 अप्रैल 2024 को माहे रमजानुल मुबारक 1445 हिजरी की 29 तारीख है, जिसमें ईद उल फित्र का चांद नजर आने की संभावना है। सभी धार्मिक कार्यक्रम व इबादतें चांद की तारीख के अनुसार सम्पन्न होते हैं। अत:चांद देखने की भर पूर कोशिश करें। अगर कहीं चांद नजर आ जाए तो दारुलकजा एदार ए शरीया झारखंड इसलामी मरकज हिंदपीढ़ी रांची को सुचित करें। साथ ही अपने सम्बंधित जिला में कायम जिला या क्षेत्रीय रूयते हेलाल केंद्र के जिम्मेदार आलिमे दीन को खबर करें। ताकि जरूरत पड़ने पर शरई शहादत हासिल की जा सके। 9 अप्रैल को चांद देखने के लिए काजीयाने शरीयत व उलेमा ए केराम दरगाह हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा डोरंडा रांची में मौजूद रहेंगे। चांद देखने के लिए एदार ए शरीया झारखंड ने राज्य भर में बड़ी व्यवस्था की है।

Leave a Response