मौसम के बेरूखी से भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच पर नहीं पड़ेगा असर | टिकट काउंटर पर सुबह से जुटने लगे क्रिकेटप्रेमी
रांची। पिछले दो दिनों से पश्चिमी विक्षोभ के कारण आसमान में बादल छाए हुए हैं। कहीं-कहीं बूंदा-बांदी भी हो रही है। ठंडी हवा भी चल रही है। रविवार को भी यही स्थिति रहेगी। लेकिन अच्छी बात ये है कि रांची के जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे भारत-इंग्लैंड के टेस्ट क्रिकेट मैच पर बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। रांची मौसम विभाग की मानें तो मौसम की बेरूखी से मैच पर असर पड़ने की आशंका नहीं है। अगर रांची में बूंदा-बांदी भी हुई तो मैच पर इसका बहुत ज्यादाई असर पड़ने वाला नहीं है। मौसम का मिजाज बदलने के कारण 9.30 बजे से शुरू होने वाले मैच में कुछ देरी हो सकती है। यानी कहा जा सकता है कि संडे के दिन में क्रिकेटप्रेमी मैच का आनंद स्टेडियम के अंदर बैठकर उठा सकते हैं। वहीं, आज होने वाले तीसरे दिन के मैच को देखने के लिए सुबह से ही काउंटर में क्रिकेटप्रेमी जुटने लगे हैं। सभी काउंटर में लोगों की अच्छी भीड़ दिख रही है। मैच के चौथे व पांचवें दिन भी इसी तरह का मौसम रहेगा। पांचवां दिन मौसम मैच पर असर डाल सकता है। लेकिन आज यानी संडे को लोग क्रिकेट का पूरा इंन्जॉय जरूर करेंगे।