+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, February 14, 2025
CricketNews

ICC Cricket World Cup 2023 : पाकिस्तान टॉस हारते ही सेमीफाइनल की होड़ से बाहर

Share the post

रांची। ICC Cricket World Cup के 44वें मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुना। पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सेमीफाइनल में प्रवेश करना अब असंभव हो गया। क्योंकि कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पाकिस्तान को सिर्फ इंग्लैंड को हराना नहीं है। बल्कि बड़े मार्जिन से हराना था। लेकिन टॉस हारते ही पूरी उम्मीदों पर पानी फिर गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को इंग्लैंड को कम से कम 287 रन से हराना होगा, और टारगेट का पीछा करते हुए 284 गेंद से जीतना था।

ऐसे समझें

अगर पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करता तो इंग्लैंड को 287 रन से हराना था। अगर बाद में बल्लेबाजी करता है तो 2 ओवर 4 गेंद में ही मैच को खत्म करना पड़ेगा। यानि 284 गेंदों का फासला, जो पॉसिबल हो ही सकता।

Leave a Response