+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, February 13, 2025
CrimeNews

मैट्रिक में आई फर्स्ट | आर्थिक तंगी के कारण एडमिशन नहीं हो पा रहा था | तनाव में आकर जिदंगी समाप्त कर ली

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। देवघर में एक लड़की का डढ़वा नदी शव बरामद किया गया। किशोरी के घर वालों का कहना है कि उसका एडमिशन आर्थिक तंगी के कारण नहीं हो पा रहा था, जिसके कारण तनाव में आकर लड़की ने आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार मैट्रिक में फर्स्ट क्लास से पास होने के बाबजूद उसका नामांकन कराने में परिवार वाले सक्षम नहीं थे। जिसके कारण लड़की मानसिक तनाव से गुजर रही थी। परिवार के लोगों ने कहा कि लड़की पढ़ना चाहती थी, लेकिन पैसे के अभाव में उसका नामांकन नहीं हो सका। लड़की की मौत की सूचना घर वालों ने पुलिस को नहीं दी। परिजन शव को जलाने के लिए जब डोड़वा नदी पहुंचे, शव को जलाने की तैयारी की जा रही थी। इसी बीच किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी। सूचना पाकर जसीडीह थाना प्रभारी ने पेट्रोलिंग कर रहे हैदर अली को श्मशान घाट भेजा। मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव का अंतिम संस्कार करने नहीं दिया व शव कोअपने कब्जे में ले लिया। इसी दौरान लड़की के परिजन मौके वारदात से फरार हो गए। इस मामले को लेकर जसीडीह की पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

Leave a Response