+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, January 14, 2025
CrimeNews

झारखंड के पूर्व भाजपा विधायक देवेंद्र कुवंर ने भरी सभा में की युवक की पिटाई फिर उससे थूक चटवाया

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। झारखंड के जरमुंडी के पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें एक युवक की भरी सभा में पिटाई और फिर युवक को थूक चटवाया। वीडियो कब का है यह अब तक पता नहीं चला है, हालांकि इस वायरल वीडियो की NEWS BOX BHARAT पुष्टि नहीं करता है। इस वीडियो में भाजपा के पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर एक भरी सभा में बैठे हैं। उनके सामने एक युवक जमीन पर बैठा है, वो उसको लेकर पंचायती कर रहे हैं, उसी पंचायती में युवक को जलील करते हुए पहले कान पकड़वा कर उससे उठक-बैठक करवाते हैं। इतने से भी मन नहीं भरने के बाद विधायक युवक से जमीन पर थूकवा कर उसे जीभ से चटवाते हैं, फिर गुस्से में पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर दो बार उसे लात से भी मारते हैं। घटनाक्रम का वहां मौजूद कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर पूर्व विधायक देवेंद्र कुमार ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। देश अभी पेशाब प्रकरण से उबरा भी नहीं था कि झारखंड के दुमका से एक पूर्व विधायक की ऐसी हरकत वाकई शर्मसार करने वाली है। एक पूर्व विधायक द्वारा भरी सभा में किसी को इस तरह से जलील करना कहीं से भी सही नहीं है. बता दें कि देवेंद्र कुंवर जरमुंडी से दो बार विधायक रह चुके हैं। 1995 में जेएमएम से और 2000 में भाजपा से विधायक बने थे। वहीं, 2019 में वो भाजपा से प्रत्याशी भी रह चुके हैं।

Leave a Response