

रांची। एमर्जिंग एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान-ए के बल्लेबाजों ने भारत-ए को जीत के लिए 353 रनों का लक्ष्य दिया। कोलंबो में भारत के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का निर्णय लिया। डे-नाइट के इस मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने जमकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 352 रनों का पहाड़ स्कोर खड़ा कर दिया। टीम इंडिया के सभी गेंदबाज पाकिस्तानी बल्लेबाजों के आगे बेबस दिखे। पाकिस्तान की ओर से दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज तैयब ताहिर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 71 गेंदों का सामना कर 108 रनों की बड़ी पारी खेली। तैयब ने अपनी पारी के दौरान 12 चौके व 4 छक्का जड़े। पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज सैम अयुब व फरहान ने पहले विकेट के लिए 121 रनों की बड़ी साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। फरहान ने 65 व सैम अयुब ने 59 रनों का योगदान टीम को दिया। टीम इंडिया की ओर से राजवर्धन व रियान पराग ने 2-2 विकेट लिए।