+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, November 29, 2023
CricketNews

एमर्जिंग एशिया कप 2023 का खिताब पाकिस्तान ने जीता | भारत 128 रन से हारा मुकाबला

international news | international news latest news | international news latest hindi news | international news news box bharat
पाकिस्तान के तैयब ताहिर ने शानदार 108 रनों की पारी खेली।
Share the story

रांची। एमर्जिंग एशिया कप 2023 का खिताब पाकिस्तान-ए की टीम ने जीती। कोलंबो में खेले गए डे-नाइट फाइल मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत-ए की टीम को 128 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। पाकिस्तान की टीम ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 352 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में टीम इंडिया 40 ओवर में 224 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान के बल्लेबाज व इस मैच में शतक लगाने वाले तैयब ताहिर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। भारत के अभिषेक शर्मा ने सबसे अधिक 61 रनों की पारी खेली। कप्तान यश ने 39 व साई सुदर्शन ने 29 रन बनाए। बाकि के बल्लेबाज आया राम गया राम वाला काम करके गए। पाकिस्तान की ओर से गेंदाबाजी में सुफियान मुकीम ने सबसे अधिक 3 विकेट हासिल किए। इससे पहले पाकिस्तान-ए की टीम ने भारत-ए को जीत के लिए 353 रनों का लक्ष्य दिया था। भारत के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का निर्णय लिया। इस मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने जमकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 352 रनों का पहाड़ स्कोर खड़ा कर दिया। टीम इंडिया के सभी गेंदबाज पाकिस्तानी बल्लेबाजों के आगे बेबस दिखे। पाकिस्तान की ओर से दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज तैयब ताहिर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 71 गेंदों का सामना कर 108 रनों की बड़ी पारी खेली। तैयब ने अपनी पारी के दौरान 12 चौके व 4 छक्का जड़े। पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज सैम अयुब व फरहान ने पहले विकेट के लिए 121 रनों की बड़ी साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। फरहान ने 65 व सैम अयुब ने 59 रनों का योगदान टीम को दिया। टीम इंडिया की ओर से राजवर्धन व रियान पराग ने 2-2 विकेट लिए।

Leave a Response