

रांची। भारत व आस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे फाइनल मैच का असर रांची की सड़कों पर दिख रहा है। भारत की टीम बल्लेबाजी कर रही है, घरों पर लोग टीवी पर मैच का आनंद ले रहे हैं। रविवार के दिन होने के कारण लोग घरों में टीवी पर दुबक गए हैं। इसका सीधा असर सड़क से लेकर गलियों तक में देखने को मिल रही है। जाम लगने वाला शहर मानो कर्फ्यू सा दिख रहा है। मेन रोड की सड़के पूरी तरह से खाली है, दुकानें बंद है। वहीं, रांची के कई जगहों पर बड़े-बडे एलईडी स्क्रीन पर लाइव प्रसारण भी किया जा रहा है। जहां लोग मैच का आनंद उठा रहे हैं। होटल में भी लोग खान-पान के साथ टीवी में मैच का मजा ले रहे हैं। बच्चों से लेकर बड़ों तक में क्रिकेट का खुमार छाया हुआ है, हर कोई यही दुआ कर रहा है कि टीम इंडिया आस्ट्रेलिया को हरा कर देश को ट्रॉफी दिलाये। रोहित शर्मा भी चौके-छक्के मारकर लोगों को खूब मनोरंजन कर रहे हैं। ऐसे में भला कोई सड़क पर क्या करेगा।