रांची। हजारीबाग पुलिस लाइन में सोमवार की देर शाम शराब के नशे में एक एसआई द्वारा ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर हड़कंप मचा दिया। एसएसआई ने पुलिस लाइन के अंदर ही अपनी सर्विस रिवॉल्वर से दनादन गोलियां चलाई। मिली जानकारी के अनुसारप एसआई बृजनंदन पीसीआर ड्यूटी कर वापस पुलिस लाइन आने के बाद बैरक में ही थे। इसके बाद रात करीब आठ बजे पुलिस लाइन की सड़क पर निकल कर करीब 12 राउंड हवा में गोली चला दी। कुछ गोली अपने कमरे में और कुछ गोली कमरे से बाहर निकल कर चलाई। हालांकि इस गोलीबारी की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। पीसीआर में ड्यूटी पूरा करने के बाद वह शे की हालत में अपने कमरे पर पहुंचा और कमरे में बैठकर अपनी सर्विस रिवॉल्वर से लगातार गोलियां चलानी शुरु कर दी। अंत में बुलेट प्रूफ जैकेट पहनकर जवान अंदर घुसे तब तक उसके हाथ से रिवॉल्वर छूट कर जमीन पर गिर गया था. अन्य जवानों ने उनके हथियार को कब्जे में ले लिया है। पुलिस लाइन में फायरिंग की इस घटना को लेकर हजारीबाग एसपी मनोज रतन चोथे ने कहा कि पुलिस लाइन में एएसआई बृजनंदन यादव ने नशे की हालत में अपनी सर्विस रिवॉल्वर से गोली चलाई। कितनी राउंड फायरिंग की गई है, इसकी जांच हो रही है।
add a comment