

रांची। सोमवार रात को दिल्ली पुलिस ने भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के लखनऊ व गोंडा स्थित घरों पर दस्तक दी। पुलिस ने बृजभूषण के 15 कर्मचारियों से पूछताछ की। इनमें ड्राइवर, सुरक्षाकर्मी, माली व नौकर शामिल थे। सभी से बृजभूषण की व्यवहार व अन्य को लेकर पूछताछ की गई। इनलोगों से दिल्ली की पुलिस ने नाम व घर का पता, सांसद के यहां कब से काम कर रहे, सांसद को आप कब से जानते है के अलावा कई सवाल पूछे।
add a comment