+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, January 14, 2025
News

डुमरी उपचुनाव का फैसला आज: एनडीए समर्थित आजसू पार्टी की यशोदा देवी 6th राउंड में भी आगे

Share the post

रांची। डुमरी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। एनडीए समर्थित आजसू पार्टी की यशोदा देवी 5th राउंड में आगे हैं। I.N.DI.A समर्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा की मंत्री बेबी देवी को 5th राउंड में पिछड़ गईं।

छठवां राउंड का रुझान

इंडिया गठबंधन से झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी को कुल प्राप्त मत – 203032

NDA गठबंधन से आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी को कुल प्राप्त मत – 22772

छठवां राउंड में NDA से आजसू की प्रत्याशी यशोदा देवी 2469 मतों से आगे

पांचवे राउंड कुल मिलाकर प्राप्त वोट

झामुमो प्रत्याशी बेबी – 173562

आजसू पार्टी प्रत्याशी यशोदा देवी – 18486

पांचवे राउंड मिलाकर आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी 1130 वोट से आगे हैं।

मतगणना पचंबा स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति के परिसर में होरहीहै। वज्रगृह के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के चलते खाली सीट पर हुए उपचुनाव में मंगलवार को वोट डाले गए थे। निर्वाचन आयोग के अनुसार, यहां 64.84 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। कैबिनेट मंत्री बेबी देवी समेत छह प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दावं पर है। इससे पूर्व मंगलवार को मतदान संपन्न होने के बाद देर रात तक सभी 373 बूथों की इवीएम वज्रगृह में जमा कराई गई थी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की काउंटिंग की जाएगी। इसके बाद ईवीएम को वज्रगृह से लाया जाएगा। मतगणना शुरू होने के एक घंटे के बाद से रूझान आने लगेगा।

24 राउंड में पूरी मतगणना होगी

24 राउंड में पूरी मतगणना होगी। प्रत्येक राउंड में 16 बूथों की काउंटिंग होगी। मतगणना हॉल में इसके लिए 16 टेबल बनाए गए हैं। एक टेबल ईटीपीबीएस के लिए उपलब्ध होगा। एक आरओ का टेबल होगा, जिस पर पोस्टल बैलेट की गिनती होगी। मतगणना स्थल पर अनावश्यक भीड़ को रोकने के लिए धारा 144 लागू रहेगी। चार बजे तक मतगणना पूरी होने की उम्मीद है। मतगणना में किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए मतगणना केंद्र के भीतर 25 सहायक, 25 सुपरवाइजर और 25 माइक्रो ऑब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति की गई है।

इनके भाग्य का होगा फैसला

बेबी देवी: (इंडिया समर्थित झामुमो प्रत्याशी)यशोदा देवी: (एनडीए समर्थित आजसू पार्टी प्रत्याशी)मोबिन रिजवी: (एआईएमएआईएम)कमल प्रसाद साहू: (निर्दलीय प्रत्याशी)नारायण गिरि: (निर्दलीय प्रत्याशी)रोशन लाल तुरी: (निर्दलीय प्रत्याशी)

Leave a Response