+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, January 14, 2025
News

आज 24 आईपीएस अधिकारियों को सीएम बैच लगाकर सम्मानित करेंगे

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड को मिले 24 आईपीएस अधिकारियों को बैच लगाकर (PIPPING CEREMONY) सम्मानिक करेंगे। 24 जुलाई को दिन के 12 बजे झारखंड मंत्रालय के नया सभागार भवन में एक सादे समारोह के बीच नव प्रोन्नत भारतीय पुलिस सेवा के 24 पुलिस पदाधिकारियों को सीएम हेमंत सोरेन बैच लगाकर सम्मान देंगे। इससे पहले सभी आईपीएस अधिकारी डीजीपी कार्यालय पहुंचेगें, जहां से डीजीपी अजय कुमार सिंह सभी आईपीएस अधिकारियों को लेकर झारखंड मंत्रालय जाएंगे। आपको बता दें कि 19 जुलाई को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने झारखंड के 24 आईपीएस अधिकारियों की अधिसूचना जारी कर दी थी | इस सूची में 2 017 बैच  के डीएसपी सादिक अनवर रिजवी  सबसे कम उम्र में आईपीएस बने हैं। अब झारखंड सरकार बहुत जल्द इन 24 आईपीएस अधिकारियों की पोस्टिंग कर देगी। सरकार को 24 नए आईपीएस अधिकारी मिलने से कई तरह के सुरक्षा के कार्यों में मदद मिलेगी। पोस्टिंग के बाद सभी आईपीएस अधिकारी एक साल के प्रोबेशन पीरियड में रहेंगे। आपको बता दें कि इन आईपीएस में 2 ऐसे अधिकारी हैं जो सिपाही से आईपीएस तक का सफर हासिल किया है। इसमें सरोजनी लकड़ा व एमेल्डा एक्का शामिल हैं। 2017, 2019 व 2020 बैच के अधिकारी आईपीएस बने हैं। अब इन्हे कमांडेंट या एसपी के पद पर पदस्थापन किया जाएगा।

ये बने आईपीएस

2017 बैच: सरोजनी लकड़ा, एमेल्डा एक्का, सादिक अनवर रिजवी, अरविंद कुमार सिंह, विकास कुमार पांडेय व विजय आशिष कुजूर।

2019 बैच: दीपक कुमार शर्मा, राज कुमार मेहता, शंभु कुमार सिंह, अजय कुमार सिन्हा, अनूदीप सिंह, पूज्या प्रकाश, शाहदेव साव, अमित कुमार सिंह, अजीत कुमार, मुकेश कुमार, दीपक कुमार पांडेय, अनिमेष नैथनी।

2020 बैच: अजय कुमार-1, आरिफ एकराम, डॉ बिमल कुमार, मनीष टोप्पो, कैलाश करमाली व पितांबर सिंह खेरवार।

Leave a Response