+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, February 13, 2025
News

चीन ने 26/11 के आरोपी मीर को ग्लोबल टेररिस्ट की लिस्ट में डालने पर भारत-अमेरिका के प्रस्ताव को रोक दिया

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

इंटरनेशनल लेटेस्ट न्यूज

मीर को ग्लोबल टेररिस्ट की लिस्ट में डालने पर भारत-अमेरिका के प्रस्ताव दिया था

रांची। चीन ने लश्कर-ए-तैयबा आंतकवादी साजिद मीर को नामित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र में भारत के व संयुक्त राज्य अमेरिका के एक प्रस्ताव को रोक दिया। बीजिंग ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 अल कायदा प्रतिबंध समिति के तहत वैश्विक आतंकवादी के रूप में साजिद मीर को ब्लैक लिस्ट में डालने और उसकी संपत्ति जब्त करने, यात्रा प्रतिबंध और हथियार प्रतिबंध लगाने के लिए अमेरिका द्वारा पेश किए गए और भारत द्वारा सह-नामित किए गए प्रस्ताव पर वीटो लगाया। साजिद मीर को ग्लोबल टेररिस्ट की लिस्ट में डालने पर भारत और अमेरिका के प्रस्ताव दिया था, लेकिन चीन ने इसे रोक दिया। साजिद मीर मुंबई में हुए 26/11 के हमलों में वांटेड है और लश्कर का खूंखार आतंकवादी है। मुंबई आतंकवादी हमलों में उसकी भूमिका के लिए अमेरिका द्वारा उसके सिर पर 5 मिलियन अमरीकी डालर का इनाम रखा गया है।

News Box Bharat latest news

Leave a Response