आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामला : 26 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
रांची। झारखंड की राजधानी रांची में बड़े ही धूमधाम से सरहुल का पर्व संपन्न हो गया। जुलूस के दौरान मेन रोड में कई आकर्षक झांकियों ने लोगों का दिल जीत लिया। वहीं, एक विशेष झांकी भी देखने को मिली। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल में बंद दिखाया गया था और बताया गया कि जिस तरह से अंग्रेजों ने भगवान बिरसा मुंडा को जेल में बंद कर दिया था उसी तरह ED भी हेमंत सोरेन का शोषण कर जेल में बंद कर दिया है। यह झांकी सरना समिति द्वारा निकाली गई थी। लेकिन इस झांकी पर जिला प्रशासन की ओर से आचार सहिंता उल्लघंन का मामला दर्ज कर दिया गया है। दंडाधिकारी विनय कुमार के बयान पर कोतवाली थाना में केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष सहित 26 लोगों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कराई गई है। इसमें कहा गया है कि केंद्रीय सरना समिति की ओर से जो झांकी निकाली गई थी, उसमें हेमंत सोरेन को जेल में दिखाया गया है। साथ ही स्लोगन लिखा था जेल का ताला टूटेगा हेमंत सोरेन छूटेगा। झांकी में दिखाया गया कि झारखंड के विकास की लड़ाई में हेमंत सोरेन का ED द्वारा शोषण किया जा रहा है। प्राथमिक की में लिखा है कि फूलचंद तिर्की के नेतृत्व में निकली झांकी में राजनीतिक मंशा से धार्मिक अवसर का उपयोग किया गया है। धार्मिक झांकी में राजनीतिक बातों को लाया गया है यह आधार आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला है।
26 लोगों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज
केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष फूलचंद तिर्की, प्रमोद एक्का, प्रशांत टोप्पो, निर्मल पाहन, संजय तिर्की, विनोद उरांव, राजू उरांव, सुरेंद्र मुंडा, पंचम लोहार, विनोद भगत, शंकर लोहरा, राम उरांव, आकाश उरांव, दीनू उरांव, बलकू उरांव, किशोर लोहार, सोनू तिर्की, कुलदीप सांगा, सोमरा उरांव, ललित कश्यप, प्रदीप लकड़ा, रवि लोहरा, भुवनेश्वर लोहार।
अरगोड़ा पीपरटोली झांकी पर भी प्राथमिकी दर्ज
वहीं, अरगोड़ा के पीपरटोली द्वारा की ओर से निकाली गई झांकी पर भी दंडाधिकारी विनय कुमार के बयान पर कोतवाली थाना में प्राथमिकी की दर्ज कराई गई है। प्राथमिक झांकी निकालने वाली समिति के अध्यक्ष व अन्य पर की गई है। झांकी में आदिवासियों को पुलिस बल द्वारा दबाते हुए दिखाया गया है व झांकी में अडानी देश छोड़ो का स्लोगन भी लिखा था।