+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, November 29, 2023
Sport

सीएए सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग: सेरसा, जेएसएसपीएस, बहु बाजार व गाड़ी होटवार जीते

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the story

एजी झारखंड, आदर्श, चुट्टू व रुपुपीढ़ी हारा

रांची। छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) की ओर से आयोजित सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में नव झारखंड बहु बाजार, जेएसएसपीएस, जीएफसी गाड़ीहोटवार व सेरसा रांची की टीम अपने-अपने मैच जीते। बरियातू पहाड़ ग्राउंड में खेले गए पहले मैच में गाड़ीहोटवार ने आदर्श एकेडमी को 2-0 से पराजित किया। निशांत गाड़ी व दिगंबर ने गोल मारे। दूसरे मैच में सेरसा रांची ने कड़े संघर्ष के बाद जेजेसी चुट्टू को 1-0 से हराया। एकमात्र गोल टीम के लिए अमन तिर्की ने किया। वहीं, हटिया रेलवे ग्राउंड में बहु बाजार ने प्रकाश क्लब रुपुपीढ़ी को 1-0 से पराजित किया। 13वें मिनट में सुभाष बासकेय ने गोल दागा। दूसरे मैच में जेएसएसपीएस ने रोमांचक मुकाबले में एजी झारखंड को 2-1 से पराजित किया। जेएसएसपीएस की ओर से आशिष कुमार व जितेंद्र भगत ने गोल मारा। वहीं, एजी की तरफ से राहुल कोया ने गोल किया।

Leave a Response