+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, February 13, 2025
News

बड़ी खबर : जेएमएम की पूर्व विधायक सीता सोरेन बीजेपी में शामिल हुईं

national news | national latest news | national latest hindi news | national news box bharat
Share the post

रांची। लोकसभा चुनाव से पहले झारखंड में राजनीति शुरू हो गई है। जेएमएम की पूर्व विधायक सीता सोरेन बीजेपी में शामिल हो गई हैं। सीता सोरेन ने दिल्ली बीजेपी कार्यालय में बीजेपी का दामन थामा। आज ही जामा से झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) विधायक सीता सोरेन (Sita Soren) ने झामुमो के सभी पदों व विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। सीता सोरेन ने पार्टी के अध्‍यक्ष शिबू सोरेन को अपना इस्‍तीफा सौंपा था। उन्‍होंने अपने त्‍यागपत्र में उपेक्षा का आरोप लगाया। आपको बता दें कि पूर्व मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी है सीता सोरेन। पत्र में उन्होंने अपने परिवार का उपेक्षा का आरोप लगाया। अपने इस्‍तीफा में सीता सोरेन ने लिखा, पति दुर्गा सोरेन (Durga Soren) झारखंड आंदोलन के अग्रणी योद्धा रह चुके हैं, लेकिन उनके निधन के बाद से ही उनके परिवार को उपेक्षा का शिकार होना पड़ा है। उन्‍होंने पार्टी और परिवार के सदस्‍यों पर आरोप लगाते हुए कहा कि सबने उन्‍हें अलग-थलग कर दिया। उन्‍होंने अपने ससुर व पार्टी अध्‍यक्ष शिबू सोरेन के लिए लिखा कि बाबा ने सभी को एकजुट रखने का काफी प्रयास किया, लेकिन बावजूद इसके सब विफल रहा। ऐसा लग रहा है कि उनके और उनके परिवार के खिलाफ कोई गहरी साजिश रची जा रही है, इसलिए उन्‍होंने पार्टी और इस परिवार का साथ छोड़ने का फैसला लिया है।  

Leave a Response