पीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक । कारकेड में एक महिला अचानक घुस गई । गाड़ी को अचानक ब्रेक लगाना पड़ा


रांची। पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आयी है। रांची में प्रधानमंत्री के कारकेड में एक महिला अचानक घुस गई, इस कारण पीएम की गाड़ी को अचानक ब्रेक लगाना पड़ा। इसके बाद स्थानीय पुलिस की टीम के द्वारा महिला को हिरासत में ले लिया गया है। बुधवार की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब राजभवन से निकलकर जेल चौक स्थित बिरसा मुंडा पुराने जेल की तरफ जा रहे थे, इसी दौरान रेडियम रोड से गुजरने के दौरान प्रधानमंत्री के काफिले में एक महिला घुस आई। महिला के अचानक कारकेड में घुसने की वजह से इमरजेंसी ब्रेक लगाना पड़ा। पीएम का काफिला रुकने की वजह से तुरंत एनएसजी और दूसरे सुरक्षा गार्ड्स अलर्ट हो गए। सुरक्षा टीम और पुलिस के द्वारा तुरंत महिला को सड़क से किनारे किया गया। इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला रेडियम रोड से निकला। जानकारी के अनुसार रेडियम रोड की रहने वाली महिला संगीता झा अपने पति को लेकर परेशान थी। इसको लेकर वो प्रधानमंत्री से मुलाकात करने को लेकर दिल्ली भी गई थी। बुधवार को जब संगीता को यह जानकारी मिली कि पीएम रेडियम रोड से होकर गुजरने वाले हैं तब वो दौड़ कर उनके काफिले में घुस गई और उनकी गाड़ी के सामने आ गयी। इस कारण पीएम की गाड़ी को ब्रेक लगाना पड़ा और थोड़ी देर के लिए पीएम का काफिला वहां रूक गया। पीएम के कारकेड में प्रवेश करने की वजह से महिला संगीता झा को हिरासत में लिया गया था। पूछताछ के दौरान यह जानकारी मिली कि वह अपने पति से परेशान हैं और उसी को लेकर पीएम से मिलना चाहती थीं। इसके बाद कागजी कार्रवाई करने के बाद महिला को छोड़ा गया।