रांची। वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रुद्राक्ष सेंटर से एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए। तभी उनके काफिले के सामने एक युवक कूद गया। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गाड़ी से महज 10 फीट की दूरी पर था। यह देखते ही पुलिसकर्मी हरकत में आ गए। उन्होंने युवक को दौड़कर पकड़ लिया। फिलहाल उससे पूछताछ चल रही है। प्रधानमंत्री यहां एयरपोर्ट के लिए रवाना ही हुए थे। इसी दौरान एक युवा उनके काफिले के आगे कूद गया। वह पीएम की गाड़ी से बमुश्किल 10 फीट की दूरी पर था। पुलिसकर्मियों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। SPG उससे पूछताछ कर रही है। युवक भाजपा का कार्यकर्ता बताया जा रहा है। युवक गाजीपुर जिले का रहने वाला है। वह सेना में नौकरी की मांग को लेकर पीएम से मिलना चाहता था। हालांकि इस बात की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। युवक पास से भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम का आईडी कार्ड बरामद हुआ है। आपको बता दें कि आज प्रधानमंत्री ने सबसे पहले उन्होंने 450 करोड़ की लागत से तैयार क्रिकेट स्टेडियम का आधारशिला रखी। इस कार्यक्रम में क्रिकेट के लीजेंड सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर भी मंच पर मौजूद रहे। इस दौरान सचिन ने पीएम मोदी को नमो लिखी जर्सी भी भेंट की।
भाजपा कार्यकर्ता है युवक
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हिरासत में लिया गया युवक गाजीपुर जिले में रहने वाला भाजपा का कार्यकर्ता है। वह इंडियन आर्मी में नौकरी की मांग को लेकर प्रधानमंत्री से मिलना चाहता था। इस बात की ऑफिशियल पुष्टि नहीं की गई है। तलाशी के दौरान एसपीजी को उसके पास से भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम का आईडी कार्ड मिला है।
अब तक 9 बार पीएम की सुरक्षा में लगी सेंध
पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले करीब 9 बार उनकी सुरक्षा में सेंध लग चुकी है। कर्नाटक के मैसुरु में 30 अप्रैल को रोड शो के दौरान पीएम मोदी की तरफ एक मोबाइल फेंका गया था। इससे पहले 19 जनवरी को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉमप्लेक्स में एक 38 साल का युवक वीवीआईपी एरिया में एंट्री कर गया था। सबसे बड़ा मामला फिरोजपुर में सामने आया था। 5 जनवरी 2022 को पीएम मोदी का काफिला 15-20 मिनट के लिए फ्लाईओवर पर रुक गया था। किसानों ने आगे रास्ता जाम कर रखा था।