Big Breaking : महागठबंधन के विधायक नहीं जा पाएंगे हैदराबाद | एटीसी नहीं दे रहा चार्टर प्लेन उड़ाने का प्रमीशन
रांची। इस वक्त एक बहुत बड़ी खबर न्यूज बॉक्स भारत आपको दे रहा है। महागठबंधन दल के विधायक अब बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से वापस सर्किट हाउस जाने की तैयारी में है। शाम में ही सारे विधायक रांची एयरपोर्ट से हैदराबाद जाने के लिए चार्टर विमान में रवाना हो गए थे। लेकिन घने कोहरे व कम विजिबिलिटी होने के कारण एयर ट्रैकिक कंट्रोल (एटीसी) ने उड़ान भरने का प्रमिशन नहीं दिया है। आपको बता दें कि सारे विधायक चार्टर प्लेन में बैठ गए थे। लेकिन उड़ान अबतक नहीं उड़ा। इसके बाद लगभग 38 विधायक को फिर से बस में सवार करके सर्किट हाउस भेजा जाएगा।
add a comment