घायलों को एयरलिफ्ट कर बेहतर इलाज के लिए रांची लाया गया
रांची। चाईबासा में एक बार फिर से आईईडी ब्लास्ट हुआ । ब्लास्ट में जंगल में अभियान पर निकले जवानों में बम निरोधक दस्ता के कॉन्स्टेबल शहीद हो गए, वहीं दो अन्य जवान जख्मी हुए हैं। घायलों को एयरलिफ्ट कर बेहतर इलाज के लिए रांची लाया जा रहा है। पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के हाथीबेड़ा में हुए आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ 60 बटालियन के बम निरोधक दस्ते के कॉन्स्टेबल संतोष उरांव वीर गति को प्राप्त हुए। इस ब्लास्ट में सीआरपीएफ 60 बटालियन के ही सेकंड इन कमान एजेतो तिने और कॉन्स्टेबल जयंता नाथ घायल हुए हैं। जहां दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है। जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ 60 बटालियन के सेकंड इन कमान एजेतो तिने अपने साथ बम निरोधक स्कॉड को लेकर चाईबासा के गोईलकेरा थाना क्षेत्र के हाथीबेड़ा जंगल में आईईडी क्लीन करने के लिए निकले थे। सूचना मिली थी कि इस इलाके में नक्सलियों के द्वारा बड़े पैमाने पर आईईडी जमीन के नीचे लगा कर रखा गया है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए आईईडी निकालने का काम चल ही रहा था कि अचानक एक आईईडी में ब्लास्ट हो गया। इस ब्लास्ट की वजह से मौके पर मौजूद बीडीडीएस टीम के संतोष उरांव को गंभीर चोटें आई जबकि दो अन्य भी इसमें घायल हो गए।