वर्ल्ड कप फाइनल से पहसे रांची में Legends क्रिकेटर्स बनाएंगे मौहाल | पठान व गंभीर की सेना आज शाम 7 बजे से Jsca Stadium में होंगे आमने-सामने


इन बड़े प्लेयर्स का होगा दीदार: युसूफ पठान, इरफान पठान, हाशिम अमला, गौतम गंभीर, मुनफ पटेल, लेंडल सिमंस, दिलशान
रांची। ICC Cricket World Cup का खुमार क्रिकेट प्रेमियों के के साथ-साथ आमलोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। कल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत व आस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले रांची पूरी तरह से क्रिकेट कं रंग में रंग गया है। कई लीजेंड्स क्रिकेटर रांची की धरती में क्रिकेट का माहौल बनाने आ गए हैं, वो भी ऐसे क्रिकेटर जिनका आज भी सिक्का क्रिकेट में चलता है। कई नामी गिरामी खिलाड़ी आज से Jsca Cricket Stadium में लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) 2023 में खेलते नजर आएंगे। यह मुकाबला टी-20 प्रारुप में खेला जाएगा। पहला मुकाबला आज शाम 7 बजे से इरफान पठान की टीम भीलवाड़ा किंग्स व गौतम गंभीर की टीम इंडिया कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों में कई पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर शामिल हैं। मैच से पहले दोनों टीमों के प्लेयर्स ने मैदान में पसीना बहाया।
उद्घाटन मैच गंभीर व पठान की टीम के बीच खेला जाएगा
एलएलसी 2023 का उद्घाटन मैच 18 नवंबर को रांची के जेएससीए स्टेडियम में इंडिया कैपिटल्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच खेला जाएगा। मैच शाम 7 बजे से शुरू होगी। 18 नवंबर को टूर्नामेंट के पहले मैच में पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर (इंडिया कैपिटल्स) और इरफान पठान (भीलवाड़ा किंग्स) बतौर कप्तान आमने-सामने होंगे। वहीं, दूसरा मैच 20 नवंबर को मणिपाल टाइगर्स और गुजरात जायंट्स के बीच मैच खेला जायेगा।
कई नामी गिरामी खिलाड़ी नजर आएंगे
21 नवंबर को अर्बनराइजर्स हैदराबाद और सदर्न सुपर स्टार्स के बीच मैच होगा। वहीं, 22 नवंबर को भीलवाड़ा किंग्स और गुजरात जायंट्स और 23 नवंबर को इंडिया कैपिटल्स और अर्बनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेले जायेंगे। रांची में कुल पांच मैच खेले जाने हैं। 22 दिनों में कुल 19 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट रोमांचक होने वाला है, क्योंकि एलएलसी 2023 में एक साथ कई लीजेंड्स खेलते हुए अपना क्लास दिखाएंगे।
रांची में 5 मैच खेले जाएंगे
लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) 2023 सीजन का पूरा शेड्यूल व फिक्स्चर की घोषणा पहले ही कर दी गई है। 18 नवंबर से 9 दिसंबर 2023 तक भारत के 5 शहर रांची, देहरादून, जम्मू, विजाग और सूरत में मैच खेल जाएंगे। रांची में 5 मैच जेएससीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस साल लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में 6 टीमें खेलेंगी। मैच को लेकर पीटीएम में टिकट की बुकिंग भी शुरू हो गई है। सबसे सस्ता टिकट 250 रुपए का है। खेलप्रेमी पेटीएम इनसाइडर से टिकट खरीद सकते हैं।
नॉक आउट मुकाबले सूरत में खेले जाएंगे
रांची के बाद 24 नवंबर को देहरादून में एक्शन दिखेगा। यह मुकाबला भीलवाड़ा किंग्स और गुजरात जायंट्स के बीच होगा और यह सीजन का छठा मैच होगा। जम्मू में 27 नवंबर से 1 दिसंबर तक चार मैच खेले जाएंगे जबकि विशाखपत्तनम में 2 दिसंबर से 4 दिसंबर तक तीन मैच खेले जाएंगे। एलएलसी 2023 के नॉकआउट मैच सूरत में खेले जाएंगे, जिनमें सेमीफाइनल 5 दिसंबर और 6 दिसंबर को होंगे, जबकि 9 दिसंबर को शानदार फिनाले के साथ सीजन का समापन होगा।
रैना व एरोन फिंच भी करेंगे धमाल
लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) की नई फ्रेंचाइजी अर्बनराइजर्स हैदराबाद की कमान पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना संभालेंगे। एलएलसी ने इस सीजन एक अन्य नई फ्रेंचाइजी सदर्न सुपर स्टार्स की भी घोषणा हो चुकी है। इसके कप्तान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच होंगे।
इन खिलाड़ियों का जलवा मिलेगा देखने को
इरफान पठान, यूसूफ पठान, तिलकरत्ना दिलशान, पार्थिव पटेल, क्रिस गेल, केविन ओब्रायन, गौतम गंभीर, दिलहार फरनाडो, हाशिम आमला, केविन पीटरसन, मुनाफ पटेल, हरभजन सिहं, मोहम्मद कैफ, रोबिन उत्थपा, अरोन फिंच, अशोक डिंडा, रोस टेलर, सुरेश रैना, मार्टिन गुप्टिल, प्रज्ञान ओझा समेत कई नामचीन चेहरे खेलते नजर आएंगे।
दोनों टीमें इस प्रकार है
BHILWARA KINGS: Irfan Pathan (c), Anureet Singh, Chris Barnwell, Tillakaratne Dilshan, Iqbal Abdulla, Jesal Karia, Solomon Mire, Tim Murtagh, Yusuf Pathan, William Porterfield, Dhammika Prasad, Pinal Shah, Rahul Sharma, Ryan Sidebottom, Lendl Simmons, Prosper Utseya, Shane Watson.
INDIA CAPITALS: Gautam Gambhir (c), Hashim Amla, KP Appanna, Bharat Chipli, Ben Dunk, Kirk Edwards, Fidel Edwards, Dilhara Fernando, Gnaneswara Rao, Ashley Nurse, Ishwar Pandey, Munaf Patel, Kevin Pietersen, Ricardo Powell, Pravin Tambe, Rusty Theron, Morne van Wyk, Yashpal Singh.
देखें कब किसके बीच JSCA STADIUM में होगा मुकाबला
November 18, 2023: India Capitals vs Bhilwara Kings, Ranchi, 7 PM (IST)
November 20, 2023: Manipal Tigers vs Gujarat Giants, Ranchi, 7 PM (IST)
November 21, 2023: Urbanizers Hyderabad vs Southern Superstars, Ranchi, 7 PM (IST)
November 22, 2023: Bhilwara Kings vs Gujarat Giants, Ranchi, 7 PM (IST)
November 23, 2023: India Capitals vs Urbanizers Hyderabad, Ranchi, 3 PM (IST)