+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, January 14, 2025
Crime

हटिया-राउरकेला रेलखंड ब्रिज को नुकसान पहुंचाने की कोशिश | बोल्ट वॉशर खुले पाए गए | धुर्वा थाना में मामले को लेकर एफआईर

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। हटिया-राउरकेला रेलखंड ब्रिज के पास 3 बड़े नट के बोल्ट वॉशर खुले पाए गए। गश्ती के दौरान आरपीएफ के जवानों की नजर पड़ने के बाद इसमें तुरंत बोल्ट लगाया गया। स्वर्णरेखा नदी के ऊपर बने रेल ब्रिज को नुकसान पहुचाने के इरादे से की गई होगी। किसी साजिश की आशंका को देखते हुए इस मामले में धुर्वा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। हटिया राउरकेला रेल खंड पर हटिया से बालसिरिंग के बीच स्वर्णरेखा नदी पर रेलवे ब्रिज बना हुआ है। इसी ब्रिज के ऊपर लगे 3 बड़े बोल्ट अज्ञात लोगों के द्वारा खोल दिए गए हैं। मामले की जानकारी रेल अधिकारियों को दी, जिसके बाद शुक्रवार की देर रात नट बोल्ट नया लगाकर ब्रिज को दुरुस्त कर दिया गया। रेलवे अधिकारियों के अनुसार अगर सही समय पर इसकी जानकारी नहीं मिली होती तो एक बड़ी दुर्घटना घट सकती थी। इस मामले को लेकर रेलवे डिपार्टमेंट की तरफ से रांची के धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. रेलवे के वरिष्ठ अनुभाग अभियंता ब्रिज हटिया कुना मरांडी के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गई है। आवेदन में रेलवे की तरफ से लिखा गया है कि हटिया से बालसिरिंग के बीच पोल संख्या 428/26 रेलवे फाटक संख्या एचबी साइड एक के तीन बोल्ट वासर सहित किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा खोल लिए गए है। नट बोल्ट खोले जाने की वजह से रेलवे ब्रिज को नुकसान पहुंचता और कोई बड़ी घटना घट सकती थी।

Leave a Response