

रांची। एटीएस की टीम लगातार अपराधियों की धर-पकड़ कर रही है। इसी कड़ी में एटीएस व चाईबासा पुलिस के संयुक्त अभियान में अमन साहू गिरोह के सक्रिय सदस्य व शूटर दिगंबर प्रजापति उर्फ डेगू रामगढ़ जिला के पतरातू थाना क्षेत्र से अरेस्ट किया। डेगू नामजद व वांछित अभियुक्त था। डेगू अपने आका अमन साहू के इशारे पर कारोबारियों व अन्य व्यापारियों से लेवी/रंगदारी व व्यवसायियों पर गोली चलाने का काम करता था। डेगू का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है। कई थानों में इसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज है।
add a comment