वूशु खिलाड़ी रोशिबिना देवी ने 60 किलो वेट कैटेगरी में सिल्वर जीता
रांची। चीन के हांगझोउ में चल रहे एशियन गेम्स में गुरुवार को 10 मीटर एयर पिस्टल में भारतीय मेंस टीम ने गोल्ड जीतकर देश को खुशी मनाने का माैका दिया। सरबजीत सिंह, अर्जुन सिंह और शिवा नरवाल की तिकड़ी ने इस इवेंट में 1734 स्कोर कर गोल्ड जीता। इससे पहले भारतीय वूशु खिलाड़ी रोशिबिना देवी ने 60 किलो वेट कैटेगरी में सिल्वर जीता। भारतीय खिलाड़ी एशियन गेम्स 2023 में अब तक 6 गोल्ड, 8 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज सहित कुल 24 मेडल जीत चुके हैं। वुशू में रोशिबिना देवी ने 60 किलो वेट कैटेगरी में सिल्वर जीता। फाइनल में चीन की जियाओवेई वू से उन्हें 2-0 से हार का सामना करना पड़ा। यह एशियाड के इतिहास में वुशू में भारत का दूसरा रजत मेडल है।
add a comment