+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, February 13, 2025
News

Asian Games 2023: विश्व रिकॉर्ड तोड़ते हुए शूटिंग में मिला भारत को पहला स्वर्ण

international news | international news latest news | international news latest hindi news | international news news box bharat
Share the post

10 मीटर एयर राइफल टीम में रुद्रांक्ष, दिव्यांश और ऐश्वर्य ने किया कमाल

भारत ने अबतक 9 मेडल जीत चुके हैं

रांची। भारत के लिए रुद्रांक्ष, दिव्यांश और ऐश्वर्य की तिकड़ी ने चीन के खिलाड़ियों का विश्व रिकॉर्ड तोड़ते हुए इतिहास रचते हुए एशियाई खेल 2023 में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया। पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम में रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल, दिव्यांश सिंह पंवार और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर शामिल थे। व्यक्तिगत क्वालिफिकेशन राउंड में भारतीय तिकड़ी ने कुल 1893.7 का स्कोर किया और विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे पहले शूटिंग टीम स्पर्धा में सबसे बड़ा स्कोर चीन के नाम था। चीन के खिलाड़ियों ने पिछले महीने बाकू विश्व चैम्पियनशिप में 1893.3 का स्कोर हासिल किया था। भारतीय टीम ने चीन से 0.4 अंक ज्यादा हासिल किए। भारतीय निशानेबाजों के कमाल के बाद चीन को एशियाई रिकॉर्ड और गेम्स रिकॉर्ड चार्ट पर भी अपना स्थान गंवाना पड़ा है। क्वालीफिकेशन में तीसरे स्थान पर रहे रुद्राक्ष 632.5 अंक के साथ टीम के सबसे अहम खिलाड़ी रहे। ऐश्वर्य 631.6 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहे। वहीं, दिव्यांश ने 629.6 का स्कोर हासिल किया। वह कजाकिस्तान के इस्लाम सतपायेव की तुलना में अधिक इनर 10 के कारण कट हासिल करने में सफल रहे। सभी तीन भारतीय निशानेबाज फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुके थे, लेकिन नियम के अनुसार एक देश के दो ही खिलाड़ी फाइनल में भाग ले सकते हैं। ऐसे में दिव्यांश को बाहर होना पड़ा है। अब रुद्राक्ष और ऐश्वर्य से व्यक्तिगत पदक की भी आस है। वहीं, रोइंग टीम ने भारत को 2 ब्रॉन्ज मेडल दिलाया। दूसरे दिन मेडल तालिका में भारत ने अबतक 1 गोल्ड, 3 ब्रॉन्ज व 5 सिल्वर जीत चुके हैं।

Leave a Response