रांची! मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हैं और आगे भी वही मुख्यमंत्री बने रहेंगे, बुधवार शाम हुई सत्ताधारी विधायक दल की बैठक के बाद बाहर निकले सभी नेता एक स्वर से यह कहते दिखे थे. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सभी नेताओं ने कहा था, ऑल इज वेल. साथ ही बीजेपी के गंदे प्लान को झारखण्ड में नहीं चलने की भी बात कही थी. लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सत्तारूढ़ दल के विधायकों-मंत्रियों को अगले कुछ दिनों तक राजधानी में ही रहने का निर्देश भी दिया गया है. किसी भी विधायक को अगर किसी कारणों से बाहर जाना भी हो तो, वह इसकी सूचना अपने विधायक दल के नेता को जरूर देंगे . यानि ऐसी सम्भावना जताई जा रही है की झारखंड में आने वाले कुछ दिन राजनीतिक हलचल तेज रहेगी. बुधवार को बैठक के दौरान सीएम ने विधायकों के बीच यह भी संदेश देने की कोशिश की कि वह ed के समन या कार्रवाई से न झुके हैं और न टूटे हैं.
add a comment