+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, November 21, 2024
News

पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में सीआरपीएफ का सुशांत कुमार शहीद, इलाज के दौरान हुई मौत

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटी थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगल में पुलिस और भाकपा माओवादी नक्सलियों के बीच मुठभेड़ घायल जवान की इलाज के दौरान मौत हो गई। सीआरपीएफ के दो जवानों को गोली लगी थी। बेहतर इलाज के लिए दोनों जवानों को हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर रांची भेजा गया था। लेकिन मेडिका में एक जवान की मौत हो गई है। नक्सलियों के साथ लोहा लेते हुए सीआरपीएफ जवान सुशांत कुमार को सीने के पास गोली लगी थी। इसके बाद उनको एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया था। लेकिन मेडिका में भर्ती कराने के बाद चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। बता दें कि सुशांत कुमार ओड़िशा के रहने वाले थे। सर्च अभियान के दौरान गुरुवार को पुलिस जवानों की मुठभेड़ भाकपा माओवादी संगठन के सेंट्रल कमेटी एवं एक करोड़ के इनामी नक्सली मिसिर बेसरा दस्ते के साथ होने की बात बताई जा रही है। शुक्रवार की सुबह फिर मुठभेड़ हुई है, जिसमें पुलिस के दो जवानों को गोली लगी। गोली लगने के बाद बैकअप टीम ने घायल दोनो जावनों हेलीकॉप्टर से रांची भेजा था। इधर मुठभेड़ में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन, सीआरपीएफ और झारखंड गुआर की टीम शामिल हैं। मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई है। पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली पीछे हट गए। सीआरपीएफ की 60वीं बटालियन के हेड कांस्टेबल मुन्ना कुमार और सुशांत कुमार घायल हो गए थे। लेकिन सुशांत की मौत हो गई।

1 Comment

Leave a Response