रांची। झारखंड के दूसरे और अंतिम चरण में कुल 38 सीटों पर मतदान जारी है। सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो चुका है। शाम पांच बजे तक मतदान जारी रहेगी। झारखंड के 38 विधानसभा क्षेत्र में दिन के 1 बजे तक 47.92 फीसदी मतदान हो चुका है । बता दें कि दूसरे चरण में गांडेय, बरहेट, चंदनकियारी, बाघमारा, सिल्ली, धनवार, रामगढ़ समेत कुल 38 सीटों पर मतदान चल रही है। अगर वीआईपी प्रत्याशी की बात की जाए तो बरहेट से हेमंत सोरेन, गांडेय से कल्पना सोरेन, धनवार से बाबूलाल मंराडी, सिल्ली से सुदेश महतो, चंदनकियारी से अमर बाउरी, दुमका से बसंत सोरेन, जामताड़ा से सीता सोरेन, बोरियो से लोबिन हेम्ब्रोम, नाला से रवींद्रनाथ महतो, टुंडी से मथुरा महतो है। पाकुड़ में दिन के एक बजे तक 53.83% वोटिंग हो चुका है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची वरुण रंजन खिजरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नामकुम के गवर्मेंट बेसिक मिडिल स्कूल के मतदान केंद्र पर निरीक्षण किए।
रांची जिला का मतदान
सिल्ली – 56.5 %
खिजरी – 49.47 %