रांची। डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए 63.75 % मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। सभी बूथों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। कहीं से भी किसी तरह का विवाद मतदान के दौरान नहीं हुआ। मतदाताओं में काफी उत्साह दिख, खासकर महिलाओं व युवाओं ने लाइन लगकर वोट डाले । सुबह से ही वोटर लाइन में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग किए। आपको बता दें कि जेएमएम प्रत्याशी और मंत्री बेबी देवी व एनडीए की प्रत्याशी यशोदा देवी के बीच इस उपचुनाव में सीधा मुकाबला है। लेकिन एआईएमएम के मोबिन रिजवी कड़ी चुनौती पेश कर रहे।शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के बाद इस सीट के लिए उपचुनाव हुए। चपरी गेस्ट हाउस में बने इलेक्शन कंट्रोल रूम से वेब-कास्टिंग के माध्यम से सभी मतदान केंद्रों पर निगरानी की गई। सभी केन्द्रों पर मॉक पोल की प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया गया।
2,98,629 मतदाता अपने-अपने वोटों का इस्तेमाल करेंगें
झारखंड के गिरिडीह जिले के डुमरी सीट पर विधानसभा के उपचुनाव के लिए वोटिंग के लिए कुल 373 बूथ थे। इस सीट पर I.N.D.I.A गठबंधन की कैंडिडेट बेबी देवी का NDA की उम्मीदवार यशोदा देवी से सीधा मुकाबला है। यहां कुल 45 मतदान केंद्र हैं, सभी मतदान केंद्रों की वेब-कास्टिंग की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। चंद्रपुरा प्रखंड में तीन मतदान केंद्र को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षाबल तैनात रहे।
7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव
देश में आज 7 सीटों पर उपचुनाव हो रहे। इस उपचुनाव को I.N.D.I.A गठबंधन और NDA के बीच पहली सीधी टक्कर के तौर पर देखा जा रहा है। क्योंकि INDIA गठबंधन बनने के बाद यह किसी भी राज्य में पहला चुनाव है। पश्चिम बंगाल की धुपगुड़ी सीट, त्रिपुरा की धनपुर और बॉक्सनगर सीट, केरल में पुथुपल्ली सीट, यूपी की घोसी सीट, उत्तराखंड की बागेश्वर सीट और झारखंड की डुमरी सीट पर वोटिंग हुए। मऊ जिले की घोसी सीट इस बार बीजेपी और समाजवादी पार्टी दोनों के लिए प्रतिष्ठा का चुनाव बन गया है। यह चुनाव बीजेपी के दारा सिंह चौहान और सपा के सुधाकर सिंह के बीच है, लेकिन यह एनडीए बनाम इंडिया का एक अघोषित लिटमस टेस्ट भी हो गया है। केरल की पुथुपल्ली में भी मतदान हुआ।