+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, February 14, 2025
News

घाटशिला में बिजली का करंट लगने से 5 हाथियों की मौत

national news | national latest news | national latest hindi news | national news box bharat
Share the post

रांची। पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला के मुसाबनी वनक्षेत्र के ऊपरबांधा गांव के पास बिजली का करंट लगने से पांच हाथियों की मौत हो गई, इनमें एक हाथी का बच्चा भी शामिल है। बताया जा रहा है कि यह हादसा सोमवार की शाम 6 से 7 बजे के बीच हुआ है. मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों को जब मृत हाथियों पर नजर पड़ी तो तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी गई।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग की ओर से गांव के जानवरों को जंगल क्षेत्र में जाने से रोकने के लिए मिट्टी काटकर ट्रेंच बनाया गया है। इसी ट्रेंच को हाथियों का झुंड पार कर रहा था, उसी दौरान एक हाथी का सूंड 33 हजार केवी वाले बिजली तार के संपर्क में आ गया। पहले वाले हाथी को करंट लगते ही पीछे चल रहे चार अन्य हाथियों में भी करंट दौड़ गई,।क्योंकि सभी एक दूसरे से सटे हुए थे। इसकी वजह से सभी की मौके पर ही मौत हो गई।

नजदीक जाने पर दूसरे हाथियों का झुंड धावा बोल दे रहे

आक्रोशित है हाथियों का दूसरा झुंड: इस हादसे के बाद वन विभाग की टीम इस कोशिश में जुटी है कि कैसे मृत हाथियों के शव को वहां से उठाया जाए। लेकिन नजदीक जाने पर दूसरे हाथियों का झुंड धावा बोल दे रहा है। कुछ पत्रकारों ने जब वीडियो बनाने के लिए करीब जाने की कोशिश की तो उनकी जान पर बन आई। बता दें कि मुसाबनी डीवीसी प्लांट से हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड को बिजली की सप्लाई होती है। हाई वोल्टेज बिजली का तार मुसाबनी से मउभंडार स्थित प्लांट तक जाता है। तार की अच्छी खासी चाई है, लेकिन ट्रेंच से गुजरने की वजह से हाथियों का झुंड बिजली तार की चपेट में आ गया। इस घटना के बाद पूरे इलाके के लोग डरे हुए हैं।

Leave a Response