+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, January 14, 2025
News

अवैध उत्खनन में धंसी चाल, 3 की मौत, दर्जनों लोग घायल

चाल धंसने से तीन लोगों की मौत
Share the post

रांची। धनबाद, झरिया के भौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भौरा-4 ए पेच में अवैध उत्खनन के दौरान चाल धसने से 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं, दर्जनों लोग दब गए। घटना की जानकारी भौरा थाना व स्थानीय लोगो को मिली, जिसके बाद आनन फानन में स्थानीय लोगों ने मलबे से दबे लोगों को बाहर निकाला और इलाज के लिए पास के अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने 3 को मृत घोषित कर दिया। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि जिला पुलिस और सीआईएसएफ की मदद से स्थानीय लोगो द्वारा भौरा-4 ए पेच देव् प्रभा आउट सोर्सिंग में अवैध उत्खनन कराया जा रहा था। जिसमे अचानक चाल धस गई ओर दर्जनों लोग दब गए। राहत आैर बचाव का कार्य जारी है। घटना जंगल मे आग की तरह फैल गई। आनन फानन में स्थानीय लोगो के सहयोग से मलबे में दबे लोगो को बाहर निकाला गया। वहीं, मौके पर पहुंचे जोरापोखर इंस्पेक्टर विनोद उरांव ने कहा कि अवैध खनन में कई लोगों के दबे होने की सूचना मिली है। जांच की जा रही है जांच के उपरांत ही कुछ कहा जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि अवैध उत्खनन स्थल की भराई की जा रही है। घटना के बाद आक्रोशित लोगो ने मुआवजे की मांग को लेकर भौरा एरिया ऑफिस में शव को रख गेट जाम कर दिया।

Leave a Response