+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, November 29, 2023
Latest Hindi News

धनबाद : भीषण आग लग जाने से 2 महिलाएं और एक बच्ची की मौत

Share the story

रांची। धनबाद के केंदुआडीह थाना क्षेत्र के जेवर पट्टी में भीषण आग लग जाने से 2 महिलाएं और एक बच्ची की जलकर मौत हो गई। जबकि तीन गंभीर रूप से झुलस गए। तीनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। इनमें एक डेढ़ महीने की बच्ची भी है। सभी एक ही परिवार के हैं। सोमवार की रात केंदुआडीह थाना क्षेत्र के केंदुआ बाजार स्थित जेवर पट्टी के एसके जनरल श्रृंगार स्टोर में अचानक भीषण आग लग गई। आग की उठती लपटों पर जैसे ही लोगों की नजर पड़ी वहां अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोग जुट गए और आग बुझाने की कोशिश करने लगे, जिस श्रृंगार स्टोर के आग लगी थी उसके ठीक ऊपर मकान में एक परिवार के छह सदस्य मौजूद थे। दमकल की दो बड़ी गाड़ियां और एक छोटी गाड़ी मौके पर पहुंच गई। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में आग ने श्रृंगार स्टोर से सटे एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया जिससे आग और गंभीर हो गई।

रेस्क्यू कर घर के अंदर से निकाला गया

लोगों ने सड़क से ऊपर बालकनी में सीढ़ी लगाई और बड़ी मुश्किल से घर के अंदर दाखिल होकर तीन लोगों को निकालने में सफल रहे। रेस्क्यू के दौरान फायर ब्रिगेड की टीम ने तीन अन्य को निकालने में सफल रहे। लोगों ने रेस्क्यू कर मकान से दुकानदार सुभाष की 30 वर्षीय बहन प्रियंका गुप्ता, भाई सुमित गुप्ता और डेढ़ साल के बेटे शिवांश को बाहर निकाला। फायर ब्रिगेड की टीम ने दुकान के मालिक सुभाष गुप्ता की 65 वर्षीय मां उमा देवी उसकी पत्नी सुमन गुप्ता और चार साल की बेटी मौली को रेस्क्यू कर बाहर निकाला. इनमें सभी की हालत बेहद गंभीर थी। लोगों ने उन्हें तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान प्रियंका, सुभाष की मां उमा देवी और चार साल की बेटी मौली ने दम तोड़ दिया। वहीं, पत्नी सुमन गुप्ता, भाई सुमित गुप्ता और डेढ़ साल के शिवांश का इलाज चल रहा है। हादसे के दौरान सुभाष गुप्ता और उसके पिता अशोक गुप्ता घर से बाहर थे, जिस कारण दोनों की जान बच गई।

Leave a Response