

रांची। समाहरणालय कक्ष में शनिवार को वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2024 के लिए परीक्षा केंद्रों के चयन हेतु जिला परीक्षा केंद्र चयन समिति कि बैठक आयोजित कि गई। उपायुक्त सह अध्यक्ष चयन समिति राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में यह बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथलेश केरकेट्टा, पुलिस अधीक्षक रांची (शहर), राजकुमार मेहता, सांसद रांची लोकसभा के सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि- कांके, सिल्ली, रांची सदर, अध्यक्ष रांची जिला माध्यमिक शिक्षक संघ रांची, अध्यक्ष रांची जिला इंटरमीडिएट शिक्षक संघ रांची, अध्यक्ष रांची जिला संस्कृत शिक्षक संघ एवं सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे। परीक्षा केन्द्र बनाते समय यह ध्यान रखना अत्यन्त आवश्यक होगा कि परीक्षा केन्द्र उसी प्रखण्ड मुख्यालय में बनाया जाय जहां राष्ट्रीयकृत बैंक एवं थाना अवस्थित हो एवं विधि व्यवस्था का समुचित प्रबंध हो। परीक्षा के दिल सशस्त्र बल एवं दण्डाधिकारी की देख-रेख में इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए प्रश्नपत्रों तया माध्यमिक परीक्षा के लिए ओएमआर सीट/प्रश्न-सह-उत्तरपुस्तिकाओं को 8:30 बजे पूर्वाह्न परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचाना तथा परीक्षा समाप्ति के उपरान्त उसी दिन पुनः ओएमआर सीट/उत्तरपुस्तिकाओं को कोषागार में पहुंचाना है। परीक्षा केन्द्र बनाते समय कदाचारमुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने के संबंध में भी ध्यान देना आवश्यक होगा। अतः परीक्षार्थियों की संख्या आवंटन के समय केन्द्रों पर पर्याप्त उपलव्ध कमरों एवं उपस्करों (बेंच-डेस्क) का भी ध्यान रखते हुए परीक्षार्थियों की संख्या आवंटित की जाय। जिन संस्थानों में पर्याप्त उपरकर न हो, उसे केन्द्र के रूप में चयन नहीं किया जाए।
- वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2024 के लिए परीक्षा केंद्रों निम्न परीक्षा केंद्रों एवं मूल्यांकन सेंटर का चयन किया गया
- मैट्रिक परीक्षा केंद्र कुल-100 केंद्र बनाने कि सहमति प्रदान कि गई। (उच्च विद्यालय 320 विद्यालय सम्बद्ध) छात्र/छात्राओं कि संख्या कुल-38041
- इंटरमीडिएट के लिए परीक्षा के लिए कुल-57 परीक्षा सेंटर, +2 विद्यालय कुल-120 परीक्षा केंद्र बनाए गए। छात्र/छात्राओं कि संख्या-43175
- परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी मरम्मती एवं लगाने का निर्देश सम्बंधित अधिकारी को दिया गया।
- कदाचार मुक्त परीक्षा का संचालन कराना सुनिश्चित करें
उपायुक्त सह अध्यक्ष चयन समिति रांची के अध्यक्ष श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा सम्बंधित सभी अधिकारियों को वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2024 को कदाचार मुक्त परीक्षा का संचालन कराना सुनिश्चित कराने को कहा गया एवं परीक्षा केंद्रों में बिजली, पानी, शौचालय कि व्यवस्था कराने को भी कहा।
●परीक्षा केंद्र बनाते समय ध्यान रखने कि आवश्यकता