+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, February 13, 2025
News

आज राजीव गांधी की 79वीं जयंती: राहुल गांधी ने लद्दाख में कहा- चीन की सेना हमारी जमीन पर घुसी है

national news | national latest news | national latest hindi news | national news box bharat
Share the post

प्रधानमंत्री ने कहा- एक इंच जमीन नहीं गई, वो सच नहीं है

राहुल ने कहा- ‘पापा, भारत के लिए आपके सपने इन यादों से छलकते हैं’

रांची। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 79वीं जयंती है। इस मौके पर कांग्रेस सांसद व स्व. राजीव गांधी के बेटे राहुल गांधी ने अपने पिता को लद्दाख में 14270 फीट की ऊंचाई पर पैंगात्सो झील के किनारे श्रद्धांजलि दी। वहीं, नई दिल्ली में स्व. राजीव गांधी की जयंती पर वीरभूमि जाकर सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, खड़गे ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने पिता को याद करते हुए लिखा, पापा, आपकी आंखों में भारत के लिए जो सपने थे, इन अनमोल यादों से छलकते हैं। आपके निशान मेरा रास्ता हैं – हर हिंदुस्तानी के संघर्षों और सपनों को समझ रहा हूं, भारत मां की आवाज सुन रहा हूं। यहां लोग बता रहे हैं कि चीन की सेना हमारी जमीन पर घुसी है। लोगों ने बताया कि पहले जो जमीन चारागाह के लिए इस्तेमाल होती थी, अब वहां जा नहीं सकते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा- एक इंच जमीन नहीं गई, वो सच नहीं है। लद्दाख में आप किसी से पूछ लीजिए, वो ये बात बता देंगे।

स्टेट को ब्यूरोक्रेसी के माध्यम से नहीं चलाना चाहिए

श्रद्धांजलि के बाद राहुल गांधी ने चीनी घुसपैठ को लेकर कहा कि यहां पर तो सब लोग कह रहे हैं कि चीन की सेना घुसी है। प्रधानमंत्री कहते हैं कि यहां कोई नहीं आया है जो कि सच नहीं है। आप यहां किसा से भी पूछ लीजिए, वो यही कहेगा। भारत जोड़ो यात्रा के समय हम यहां आना चाहते थे, लेकिन कुछ कारणों के कारण हम यहां नहीं आ पाए। उन्होंने कहा कि लद्दाख के लोगों की कई शिकायतें हैं। लद्दाख को जो स्टेटस दिया गया है इससे लोग खुश नहीं हैं, लोगों को प्रतिनिधित्व चाहिए. लोग कह रहे हैं कि नौकरशाही से राज्य नहीं चलाना चाहिए, जनता की आवाज से चलना चाहिए। लद्दाख में काफी शिकायतें हैं। लोग कह रहे हैं कि स्टेट को ब्यूरोक्रेसी के माध्यम से नहीं चलाना चाहिए। जनता का प्रतिनिधित्व होना चाहिए, जनता की आवाज़ से स्टेट चलना चाहिए।

लद्दाख दौरे पर हैं राहुल गांधी

राहुल गांधी इन दिनों लद्दाख की यात्रा पर हैं, 5 अगस्त, 2019 को जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और राज्य का पुनर्गठन कर केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद राहुल गांधी की ये पहली लद्दाख यात्रा है। अगले सप्ताह वे कारगिल जाएंगे, जहां पर अगले महीने हिल काउंसिल के चुनाव होने हैं।

Leave a Response