+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, February 13, 2025
EntertainmentSocial

आज कव्वाली का महा मुकाबला डोरंडा उर्स मैदान में | मंत्री मिथलेश ठाकुर करेंगे उद्घटान

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post
फाइल फोटो: जुनैद सुल्तानी

जैप-1 की ओर से मजार पर चादरपोशी की गई

रांची। हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा का 5 दिवसीय 217 वां सालाना उर्स जारी है। उर्स के चौथे दिन यानी आज कव्वाली का महा मुकाबला होगा। ऑडियो वीडियो सिंगर जुनैद सुल्तानी और मुजतबा अजीज नाजा कव्वाली पेश करेंगे। रविवार को सुबह 9 बजे जैप-1 की ओर से मजार पर चादरपोशी की गई। दोपहर 2 बजे मजार कमेटी के सचिव जावेद अनवर के आवास से चादर निकाली जाएगी। मुंबई से आए दोनों कव्वाल अपना जलवा यहां दिखाएंगे।

रात भर होगा कव्वाली का मुकाबला

रिसालदार बाबा उर्स के चौथे दिन मुंबई से आए कव्वालों के बीच रात भर कव्वाली का मुकाबला होगा। रात 9:00 बजे मंत्री मिथिलेश ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में कव्वाली मंच का उद्घाटन करेंगे। वही, झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

Leave a Response