बरियातू व चेशायर होम जमीन घोटाले में गिरफ्तार 7 आरोपियों की चल अचल-संपत्ति जब्त हो सकती है
ईडी 14 जून से पहले चार्जशीट दायर करने की तैयारी में
रांची। रांची के बरियातू में सेना के कब्जे वाली आैर चेशायर होम रोड में जमीन की अवैध तरीके से खरीद-फरोख्त मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है। जानकारी के अनुसार अगले हफ्ते तक गिरफ्तार 7 आरोपियों की चल-अचल संपत्ति जब्त कर सकती है। बता दें कि बरियातू में सेना की 4.55 एकड़ आैर चेशायर होम रोड के 1 एकड़ जमीन गलत तरीके खरीद-फरोख्त कर लिया गया था। ईडी ने इस मामले में मनी लॉड्रिंग के तहत 13 अप्रैल 2023 को रांची के पूर्व उपायुक्त (आईएएस) छवि रंजन, बड़गाई अचंल के सीओ व जमीन दलालों के लगभग 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान ही बड़गाई अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानू प्रताप आैर प्रदीप बागची के अलावा 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपियों के यहां से जमीन के डीड व फर्जी कागजात के अलावा कई अहम चीज मिले थे। 4 मई को रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन को गिरफ्तार कर लिया गया था। गिरफ्तारी के बाद 60 दिनों के अंदर चार्जशीट दायर करने है। ईडी अब 14 जून से पहले सातों आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर करने की तैयारी में लग गई है।
इनकी संपत्ति जब्त हो सकती है
बड़गाई अंचल के राजस्व उप-निरीक्षक भानू प्रताप, बड़गाई के मो सद्दाम हुसैन, हिल व्यू रोड बरियातू के तल्हा खान, बरियातू मिल्लत कॉलोनी के अफसर अली व फयाज खान, वर्धमान के प्रदीप बागची आैर डोरंडा मणिटोला के इम्तियाज अहमद की संपत्ति जब्त हो सकती है।