

दोनों गोल रोनाल्डो ने किया
रांची। साउदी के अल नासर क्लब ने शनिवार रात को उस समय इतिहास रच दिया, जब क्रिस्टियानो रोनाल्डो की अगुवाई में उन्होंने अपना पहला अरब क्लब चैंपियनशिप का खिताब जीता। किंग फहद स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में अल नासन ने साथी सउदी की ही टीम अल हिलाल पर 2-1 अतिरिक्त समय में हराकर खिताब पर कब्जा किया। नासर के लिए दोनों गोल रोनाल्डो ने 78वें व 98वें मिनट में किया। पुर्तगाली सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो न अपने करियर का 35वां खिताब जीतने पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। सउदी अरब के क्लब अल नासर के लिए रोनाल्डो ने उनका पहला खिताब है। क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने आधिकरिक ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट साझा किया। खिताबी जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने लिखा- टीम को पहली बार यह महत्वपूर्ण ट्रॉफी जीतने में मदद करने पर बेहद गर्व है। इस महान उपलब्धि में शामिल क्लब के सभी लोगों और हमेशा मेरे साथ रहने के लिए मेरे परिवार और दोस्तों को धन्यवाद। हमारे प्रशंसकों द्वारा शानदार समर्थन, यह भी आपका है।
200 मिलियन यूरो से ज्यादा की डील में खेल रहे
पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो अब सउदी अरब के अल नासर फुटबॉल क्लब के लिए खेल रहे हैं। दिसंबर 2022 में रोनाल्डो ने यह क्लब ज्वाइन किया था। मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ नाता खत्म करने के बाद इस दिग्गज खिलाड़ी ने सऊदी के इस बड़े क्लब के साथ डील फाइनल की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह डील 1700 करोड़ (200 मिलियन यूरो) से ज्यादा की थी। रोनाल्डो जून 2025 तक के लिए अल नासर के साथ डील की है। यानी 40 साल के होने तक वह प्रोफेशनल फुटबॉल खेलते रहेंगे। अल नासर ने अब तक 9 बार सउदी अरब लीग जीती है। आखिरी बार यह क्लब 2019 में चैंपियन बना था।
बड़े क्लब को छोड़कर छोटे स्तर के क्लब में
इंग्लिश प्रीमियर लीग, ला लीगा और सीरी-ए जैसी बड़ी यूरोपीय लीग खेलने के बाद एक छोटे स्तर की लीग में जाने का रोनाल्डो का यह फैसला थोड़ा चौंकाने वाला था। लेकिन उनके हालिया फॉर्म और उम्र को देखते हुए बड़े क्लबों में उनका जगह बना पाना थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा था। वर्तमान सीजन में मैनचेस्टर यूनाइटेड से भी उनका विवाद इसी कारण बढ़ा क्योंकि उन्हें सब्स्टिट्यूट के तौर पर उतारा जाने लगा था। हाल ही में संपन्न हुए फीफा वर्ल्ड कप 2022 में भी उन्हें नॉक आउट स्टेज में बतौर सब्स्टिट्यूट उतारा गया था।