गिल व यशस्वी की रिकॉर्ड साझेदारी से भारत ने चौथे टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराया
रांची। शुभमन गिल व यशस्वी जायसवाल की रिकॉर्ड साझेदारी से भारत ने चौथे टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराया। इसी के साथ भारतीय टीम ने 5 मुकाबलों की सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली। सीरीज का आखिरी व निर्णयाक मुकाबला 13 अगस्त को फ्लोरिडा के लॉडरहिल क्रिकेट स्टेडियम में रात 8.30 बजे से खेला जाएगा। खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 178 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने 17 ओवर में 1 विकेट खोकर 179 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया। गिल-यशस्वी ने रिकॉर्ड 165 रनों की साझेदारी पहले विकेट के लिए किए। यशस्वी जायसवाल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी
गिल-यशस्वी ने 94 गेंद पर 165 रनों की साझेदारी की। यह वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय ओपनर्स की सबसे बड़ी साझेदारी है। इन दोनों बल्लेबाजों ने केएल राहुल व रोहित शर्मा की 135 रनों की साझेदारी को तोड़ डाला। यशस्वी ने 51 गेंदों का सामना कर 84 रन व गिल ने 47 गेंदों का सामना कर 77 रनों की पारी खेली।
अर्शदीप हेटमायर और शाई होप ने वेस्टइंडीज को संभाला
चार विकेट गिर जाने के बाद अनुभवी बल्लेबाज शाई होप ने विस्फोटक शिमरॉन हेटमायर के साथ मिलकर टीम को संभाला। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की। होप अर्धशतक लगाने से चूक गए और 29 गेंद पर 45 रन बनाकर युजवेंद्र चहल का शिकार बन गए। रोमारिया शेफर्ड और जेसन होल्डर का बल्ला नहीं चला। शेफर्ड नौ रन बनाकर अक्षर पटेल और होल्डर तीन रन पर मुकेश कुमार का शिकार बन गए।
हेटमायर और स्मिथ ने वेस्टइंडीज को 170 रन के पार पहुंचाया
123 रन के स्कोर पर सात विकेट गिरने के बाद हेटमायर को ओडेन स्मिथ का साथ मिला। दोनों ने आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाए और 44 रन की साझेदारी की। हेटमायर ने 39 गेंद पर 61 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने तीन चौके और चार छक्के लगाए। अर्शदीप सिंह ने तिलक वर्मा के हाथों हेटमायर को कैच कराया। स्मिथ 12 गेंद पर 15 और अकील हुसैन दो गेंद पर पांच रन बनाकर नाबाद रहे।
अर्शदीप और कुलदीप की बेहतरीन गेंदबाजी
भारत के लिए इस मैच में अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की। अर्शदीप ने तीन विकेट अपने नाम किए। उन्होंने वेस्टइंडीज के दोनों ओपनर्स कायेल मेयर्स और ब्रेंडन किंग के अलावा शिमरॉन हेटमायर को भी आउट किया। अर्शदीप ने चार ओवर में 38 रन दिए। कुलदीप यादव ने मध्यक्रम पर कहर बरपाते हुए दो खतरनाक बल्लेबाज निकोलस पूरन और रोवमन पॉवेल को पवेलियन भेजा। उन्होंने चार ओवर में सिर्फ 26 रन दिए।अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल और मुकेश कुमार को एक-एक सफलता मिली।