+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, November 29, 2023
NewsPolitics

डुमरी विधानसभा उपचुनाव में झामुमो की बेबी VRS आजसू की यशोदा के बीच होगा मुकाबला

Share the story

रांची। डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए एनडीए की ओर से प्रत्याशी की घोषणा कर दी गई। आजसू की यशोदा देवी एनडीए की उम्मीदवार होंगी, झामुमो की ओर से बेबी देवी से उनका मुकाबला होगा। 5 सितंबर को डुमरी में उपचुनाव में वोटिंग है, जबकि 8 सितंबर को नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। बता दें कि जगरनाथ महतो के निधन के बाद डुमरी की विधानसभा सीट खाली हो गई थी, जिसके बाद से ही उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी थी। दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी को झारखंड सरकार में मंत्री बनाने के साथ ही डुमरी से जेएमएम ने उनके रूप में अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी थी। 2019 के विधानसभा चुनाव में आजसू की यशोदा देवी दूसरे स्थान पर रही थीं, उन्हें जगरनाथ महतो ने 34,288 मतों से शिकस्त दते हुए लगातार चौथी बार इस सीट से चुनाव जीतने में सफलता पाई थी। दूसरे नंबर पर रहीं आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी को 36, 840 मत प्राप्त हुए थे. यशोदा देवी के नाम की घोषणा होते ही अब डुमरी के रणक्षेत्र में दो महिलाओं के बीच सीधी टक्कर के आसार बन गए हैं।

Leave a Response