रांची। नेशनल सेमिनार ऑन रोड सेफ्टी 2024 को लेकर बीएनआर होटल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सड़क सुरक्षा की पूरी जानकारी कार्यक्रम के माध्यम से दी गई। सड़क सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों के बारे में जागरूकता और समझ को बढ़ावा देने के बारे में बताया गया। यह सेमिनार सड़क सुरक्षा के बहुमुखी पहलुओं को संबोधित करने, जिम्मेदारी, जागरूकता और निरंतर सीखने की संस्कृति को बढ़ावा देकर विविध दृष्टिकोण और विशेषज्ञता को एक साथ लाने का एक सहयोगात्मक प्रयास रहा? सेमिनार का उद्देश्य सभी के लिए एक सुरक्षित सड़क वातावरण में योगदान करना था। इस संबंध में झारखंड ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के सचिव कृपानन्द झा ने कहा कि रोड सेफ्टी महीना का आज आखिरी दिन है और आज एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन रांची में ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के द्वारा किया जा रहा है। जिसमें सड़क पर चलते वक्त किस तरीके से सुरक्षित खुद को रखना है, साथ ही रोड में चलने वाले को भी कैसे सुरक्षित रखा जा सके इसको लेकर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि सड़क हादसे सबसे ज्यादा टू व्हीलर से ही होती हैं। आजकल सड़क हादसों के 61% हादसा दो पहिया वाहन से ही हो रहा है। सड़क पर चलते वक्त न सिर्फ दो पहिया वाहन को बल्कि बड़ी गाड़ियों को भी किस तरीके से गाड़ी को सड़क पर चलाएं इसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए। ताकि किसी तरह की दुर्घटना न हो व पैदल चल रहे लोग सुरक्षित रह सके। एकदिवसीय सेमिनार में ट्रांसपोर्ट विभाग के सचिव कृपानन्द झा और एडीजी संजय आनंद लटकर ने संबोधित किया। सड़क पर किस तरीके से चले इसकी जानकारी दी गई।
add a comment