+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, January 14, 2025
EntertainmentFashionLatest Hindi NewsNewsWorld

रकुल ‘वीकेंड का वॉर’ में सलमान खान के साथ शामिल होंगी

national news | national latest news | national latest hindi news | national news box bharat
Share the post

बॉलीवुड लेटेस्ट न्यूज

रांची। दबंग सलमान खान ‘बिग बॉस ओटीटी-2’ के अपने पहले ‘वीकेंड का वॉर’ की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। लेकिन ये खूबसूरत एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह बिग बॉस ओटीटी-2 के वीकेंड का वार एपिसोड में अपनी अपकमिंग फिल्म आई लव यू का प्रमोशन करने आएंगी या फिर गेस्ट अपीयरेंस के तौर पर आएंगी इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है। लेकिन यह तय है कि रकुल ओटीटी-2 में जरूर नजर आएंगी। उन्होंने कहा, मैं बिग बॉस ओटीटी पर पहले वीकेंड का वार का हिस्सा बनने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं। मैं शो की बहुत बड़ी फैन हूं और हमेशा वीकेंड एपिसोड देखने की कोशिश करती हूं। कहा, मैं सभी प्रतियोगियों से मिलने के लिए इच्छुक हूं। हां, मैं सलमान सर के साथ शानदार समय बिताएंगे। सलमान सर को एक्शन में देखना बहुत मजेदार होने वाला है।

17 जून से दूसरा सीजन शुरू होगा

बिग बॉस ओटीटी-2 का दूसरा सीजन 17 जून से शुरू होने जा रहा है। अभी जो प्रतियोगी घर के अंदर बंद हैं , उनमें अविनाश सचदेवा, पलक पुरसवानी, बेबिका धुर्वे, जिया शंकर, आलिया सिद्दिकी, फलक नाज, आकांक्षा पुरी, जद हदीद, साइरस ब्रोचा, मनीषा रानी, अभिषेक मल्हाण व पूजा भट्ट शामिल हैं।

News Box Bharat latest news

Leave a Response