+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, February 13, 2025
CrimeNews

पुलिस को जंगल में एक युवक का सिर कटा लाश मिला | एक दिन बाद जंगल से 9 किमी दूर सिर पाया गया

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post


रांची। झारखंड के हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल पार्क से सोमवार को अज्ञात युवक का सिर कटा लाश मिला। लाश मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर, लोग तरह-तरह के कयास लगाने लगे। वहीं, पुलिस के लिए भी यह एक चुनौती बन गया कि आखिर 35 वर्षीय मृत युवक का सिर कहां है। पुलिस ने इसके बाद छानबीन शुरू कर दी। आखिरकार पुलिस को मंगलवार को एक व्यक्ति का सिर मिला, यह सिर उस लाश से 9 किमी दूर पाया गया। इचाक थाना ने बताया कि व्यक्ति का धड़ रविवार शाम को इचाक थाना क्षेत्र के लोटवा जंगल में पाया गया था। जिसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि काफी खोजबीन के बाद सिर 9 किमी दूर पद्मा थाना क्षेत्र के एक जंगल में मिला। सिर को जांच के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया है। इचाक पुलिस स्टेशन के प्रभारी ने कहा, शव को पहचान के लिए पहले ही अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले के संबंध में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Leave a Response